हरिद्वार। वाहन चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस के सिपाही से मारपीट करने के मामले में हिरासत मेे लिए गए दिल्ली निवासी 5 आरोपियों मेे से 3 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया,जबकि दो सह आरोपी किशोरों को बाल संप्रेक्षणगृह भेज दिया गया।
बताते चले कि बीते बुधवार उत्तरी हरिद्वार के जयराम आश्रम मोड़ के पास हूटर बजाते हुए विपरीत दिशा से आती हुई एक सेंट्रो कार संख्या डीएल 9सीएए 4307 को वहा डयूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने रोककर कारण जानना चाहा। इस पर युवक पुलिसकर्मी से ही उलझ गए। बात इतनी बढ़ी कि आरोपी हाथापाई पर उतर आए और इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर गाड़ी समेत कोतवाली लेकर आई। जहा आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिसकर्मियों से मारपीट करने, वर्दी फाडने, गाली गलौज करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप मेे प्रभावी धाराओं मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जहा आज सभी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने मामले में तीन आरोपियों 1- नवीन पुत्र इन्द्रपाल सिंह (32 वर्ष) निवासी मयूर विहार, दिल्ली 2- विशाल पुत्र राकेश कुमार (21 वर्ष) निवासी त्रिलोकपुरी थाना कल्याणपुरी दिल्ली,3- रोहित पुत्र राकेश कुमार (20 वर्ष) निवासी त्रिलोकपुरी थाना कल्याणपुरी दिल्ली को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं मामले के दो अन्य किशोरों को संप्रेक्षण बालगृह भेजा गया है।