जनता की आपत्तियों पर गंभीरता से विचार करेगा एचआरडीए: सोनिका
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका ने गुरुवार को भल्ला कॉलेज, हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की के मास्टर प्लान 2041 को लेकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने जनता की आपत्तियों और सुझावों को सुना। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि अब तक लगभग 250 आपत्तियां और सुझाव मास्टर प्लान 2041 के संबंध में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आपत्ति और सुझाव का विस्तृत विश्लेषण कर, जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। जनसुनवाई में कॉरिडोर निर्माण से संबंधित कई आपत्तियां भी दर्ज की गईं, जिनमें स्थानीय निवासियों ने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण, भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय संतुलन से जुड़े मुद्दे उठाए। उपाध्यक्ष सोनिका ने आश्वासन दिया कि कॉरिडोर परियोजना से जुड़ी सभी आपत्तियों की गहन समीक्षा की जाएगी और किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उपाध्यक्ष ने कहा कि विकास योजनाएं तभी सार्थक होती हैं जब उनमें जनता की भागीदारी और हितों का समुचित ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए सभी बिंदुओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे और अपने-अपने सुझाव व आपत्तियां प्रस्तुत कीं।