देहरादून। 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं। धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे। इस बार धामी कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने संकेत दिए हैं। जिससे कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि निश्चित तौर से महिलाओं की भागीदारी को लेकर पार्टी स्तर पर अधिक जोर देने की बातें हुई हैं और कैबिनेट में भी इसका प्रतिबिंब देखने को मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कल संभवतः पूरा मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कर लेगा। दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि बीजेपी के जीते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि वह सुबह सबसे पहले मंदिरों और गुरुद्वारों में जाकर पूजा-अर्चना और अरदास करेंगे। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह पर पहुंचेंगे। देहरादून परेड ग्राउंड में दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा।
दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई पदाधिकारी कल देहरादून पहुंचेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी कल शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए गए हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने पर उन्होंने कहाकि प्रदेश के सभी मतदाताओं का हम आभार व्यक्त करते हैं। इस बार उत्तराखंड में कई इतिहास इस विधानसभा चुनाव में बने हैं। चुनाव में एक इतिहास महिलाओं के मतदान को लेकर के भी है, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

11 मंत्री लेंगे धामी के साथ शपथ, नए मंत्रिमंडल में महिला की हो सकती है अधिक भागेदारी


