घर में घुसा 11 फीट का मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

विनोद धीमान

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में बरसात के मौसम के चलते जंगली जीवों का आबादी क्षेत्रों में आना आम हो गया है। देर रात खेड़ी कला गांव में एक ऐसा ही रोमांचक दृश्य देखने को मिला, जब एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक एक ग्रामीण के घर में घुस गया।

जानकारी के अनुसार घटना अलसुबह लगभग तीन बजे की है। गाँव निवासी सुदेश लाल पुत्र तिलक राम ने घर में सोच के लिए उठे थे। उन्होंने घर के आंगन में करीब 11 फीट लंबे मगरमच्छ को देख शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण जाग गए और तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग लक्सर की टीम, जिसमें वनकर्मी सुमित सैनी, गुरजंट सिंह और रोहित शामिल थे, मौके पर पहुँची। टीम ने सतर्कता से जाल डालकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और उसके प्राकृतिक वास स्थल, जंगल क्षेत्र की नदी में छोड़ दिया।

वन क्षेत्रा अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ सहित अन्य जंगली जीव मानव बस्तियों की ओर भटक रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, “ऐसे जीव दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें और स्वयं किसी प्रकार की कार्रवाई न करें।”

बरसाती मौसम को देखते हुए विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने और टीमों को अलर्ट पर रखने के निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *