जलालपुर हिंसा में अब तक 11 गिरफ्तारं, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

हरिद्वार। भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तालाश कर रही है। इसके अलावा मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। हरिद्वार एसएसपी डा. योगेन्द्र रावत के मुताबिक इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गांव के लोगों के साथ बैठक की जा रही है। फिलहाल, क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन फिर भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बीती 16 अप्रैल की रात को डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पथराव हुआ। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं घटनास्थल पर आगजनी भी गई। जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए। जबकि, दोनों पक्षों के करीब दस लोग घायल हो गए। इस बवाल के दौरान एक घर के बाहर बनी झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया। पथराव व आगजनी के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। क्योंकि, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी। जहां कुछ शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल दिया। मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लोगों के साथ बैठक की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *