हाईस्कूल में प्रियांशी व इंटर में पीयूष व कंचन ने किया टॉप

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं। वहीं 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों ने 498 नंबर आए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत का आया है। वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा हैं, जिनके 500 में से 498 अंक आए हैं। शिवम मलेथा की 99.60 प्रतिशत अंक आए हैं। तीसरे नंबर पर गढ़वाल के आयुष रहे हैं। आयुष के 500 में 495 अंक आए हैं। प्रतिशत के हिसाब से आयुष के 99 प्रतिशत अंक आए है। वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 और लड़कों का 85.59 रहा है।


वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो छात्रों अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों के 498 अंक आए हैं। रुद्रप्रयाग का अंशुल नेगी दूसरे नंबर पर हैं। अशुल नेगी ने 485 नंबर आए हैं। तीसरे नंबर ऋषिकेश हरीश चंद्र बिजलवान के 480 हैं। वहीं उत्तरकाशी के आयुष भी तीसरे नंबर पर हैं। आयुष के भी 480 नंबर आए हैं।

12वीं की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 94255 थी, जिसमें से परीक्षा में 92020 परीक्षार्थी शामिल हुए और 76039 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
परीक्षा का कुल पार प्रतिशत 82.63 रहा जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा।
संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा है।
विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया एव एचजीएस इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी (नैनीताल) की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने परीक्षा में 488/500 हासिल करते हुए कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।


दूसरे नंबर पर एपी इंटर कॉलेज जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी रहे। अंशुल ने 485/500 हासिल करते हुए कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो स्टूडेंट्स रहे हैं। एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हरीश चंद्र बिलज्वाण एवं गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 480/500 कुल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
सम्मान सहित परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10. 79 रहा।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 व प्रतिशत 40.84 रहा।
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 व प्रतिशत 30 प्रतिशत रहा।
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 व प्रतिशत .24 प्रतिशत रहा।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कुल 93 फीसदी रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा।
इस साल की 12वीं परीक्षा में पास रिजस्ट वर्ष 2023 की तुलना में 01. 65 प्रतिशत अधिक रहा।
इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उनका परीक्षाफल 58. 09 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *