एसओजी तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 10 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए इनामी अभियुक्त पर दो मुकदमे पूर्व में भी विचाराधीन हैं। मामले का खुलासा एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने किया।
बता दें डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे द्वारा वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। जिसके तहत उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के द्वारा इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किये। इसी कड़ी में जिले की एसओजी तथा काशीपुर के केलाखेड़ा थाना पुलिस ने थाना केलाखेड़ा तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के बिलासपुर थाने के वांछित अभियुक्त और जिला उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा 10 हजार के इनामी अभियुक्त ज्योतिष गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी शारदा कॉलोनी थाना बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश को उसके घर से गिरफ्तार।
यह कार्रवाई एसओजी रुद्रपुर के प्रभारी बिजेंद्र शाह तथा केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल के नेतृत्व में की गई। अभियुक्त जगदीश गुप्ता के खिलाफ केलाखेड़ा और बिलासपुर दोनों ही थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।