ऋषिकेश। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त शराब तस्करों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने एक कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की। चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने कार को सीज कर दिया।
पुलिस के मुताबिक आज रविवार सुबह पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान श्यामपुर फाटक के पास से एक सेंट्रो कार (UK07Y3779) को रोककर तलाशी ली। जिसमें से पुलिस को 10 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली। मौके से एक अभियुक्त पारस ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर 20 ईदगाह प्रकाश नगर थाना कैंट जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया गया है।


