हरिद्वार। खानपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का तमंचा लहराते हुए का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद हरकत मंेे आईं पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे मय तमंचे के गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार खानपुर के डेरियो गांव में निवासी एक युवक की तमंचा लहराते की विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। मामला पुलिस के संज्ञान मेे आने के बाद आरोपी की तलाश तेज कर दी गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विनीत पुत्र शीशपाल (20 वर्ष) निवासी ग्राम डेरियो,थाना खानपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने युवक के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। आरोपी युवक के पुलिस ने आर्म्स एक्ट मेे कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया। जहा से उसे न्यायालय में पेश किया गया।