गोली लगने से युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

विनोद धीमान
हरिद्वार।
खानपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना खानपुर स्थित हिमांशु पैथोलॉजी के पास हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से मिले तमंचे को कब्जे में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक नावेद उम्र 19 वर्ष सुबह करीब दस बजे हिमांशु पैथोलॉजी पर गया था। कुछ देर बाद ही वहां से गोली चलने की आवाज आई। आसपास की दुकानों पर मौजूद लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो युवक खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान नावेद पुत्र याकूब निवासी लालचंद वाला के रूप में हुई। पुलिस ने नावेद के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या का मामला बता रही है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि युवक का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर किसी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने और किन परिस्थितियों में चलाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं मृतक के परिचितों के अनुसार, मृतक युवक का किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पैथोलॉजी संचालक और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *