हरिद्वार। गन्ना कोल्हू पर काम करने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला जनपद की लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर का एक परिवार लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक गन्ना कोल्हू पर काम करता है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व कोल्हू पर काम करने वाला पूरा परिवार कहीं गया हुआ था। युवती अकेली थी। युवती को अकेली पाकर तुफैल नाम का युवक उसकी झोपड़ी में घुस आया तथा युवती को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती के परिजन वापस घर लौटे तो युवती ने अपने परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी।
परिजनों ने कोतवाली लक्सर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


