हरिद्वार। आपसी झगड़े के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना मंगलौर के मोहल्ला किला में शुक्रवार किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें एक युवक जमील पुत्र असगर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने उसे इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि झगड़े के बाद वह घर गया और बेहोश हो गया,जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं अभी मृतक के परिजनों की ओर से भी कोई तहरीर नहीं मिली है। जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।