यति नरसिंहानंद सरस्वती को दुबई से मिली धमकी

यति नरसिंहानंद सरस्वती को एक बार फिर से धमकी मिली है। इस बार धमकी में कहा है कि 20 तारीख तक तुमको निपटा दूंगा यह धमकी दुबई से दी गई है। दरअसल डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से जुड़ा हुआ एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि वह दुबई से बात कर रहा है। नरसिंहानंद सरस्वती को मारने की यह धमकी दिल्ली प्रदेश सचिव को फोन कॉल करके दी गई है। इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
दरअसल यति नरसिंहानंद सरस्वती को यह धमकी फोन पर आई है, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है। बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रहा है कि एक शख्स दावा कर रहा है कि वह दुबई से बात कर रहा है, साथ ही वह यति नरसिंहानंद सरस्वती से बात करना चाहता है, लेकिन जब नरसिंहानंद सरस्वती के संगठन से जुड़े हुए पंकज मिश्रा उस शख्स को यति नरसिंहानंद सरस्वती से बात नहीं करा सकने को कहते हैं, तो दुबई से कथित रूप से बात कर रहा शख्स कहता है कि वह 20 तारीख तक उन्हें और उनके संबंधित लोगों को निपटा देगा। वह कहता है कि 20 तारीख को लिखकर रख लो। साथ ही वह शख्स खुद का नाम खान बताता है। इस मामले की शिकायत गाजियाबाद एसएससी को दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी 8 मई 5.15 पर आई है। साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई करने का पुलिस ने अनुरोध किया गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है की वायरल ऑडियो और संबंधित मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि जिस नंबर से धमकी आई है वह 6 डिजिट का है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार यति नरसिंहानंद सरस्वती को धमकी मिल चुकी है। यहां तक कि उनका सिर काट लाने वाले को 51 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *