एक वर्कशॉप में भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वर्कशॉप मालिक ने तुरंत ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वर्कशॉप में खड़ी कार पूरी जल गई थी। आग लगने से वर्कशॉप में भी काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों पता लगाने के पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। घटना राजधानी देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र में निरंकारी भवन के पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह को हुई। गनीमत रही कि कोई इस आग की चपेट में नहीं आया। बताया जा रहा है कि गाडि़यों के वर्कशॉप में सुबह अचानक आग लग गई थी। जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की दो गाडि़यों को बुलाया गया। पटेल नगर थाना क्षेत्र के हरिद्वार बाईपास स्थित निरंकारी भवन के पास शहजाद के वर्कशॉप की दुकान में आग लगी थी। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक कार पूरी जल चुकी थी। पटेलनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि घटना से होने वाले नुकसान का पता लगाने के साथ ही घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।