हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी एक विधवा ने लक्सर एसडीएम से अपने बच्चों को ससुराल वालों से वापस दिलाने की मांग की है। पीडि़त महिला ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि सात साल पहले उसकी शादी लक्सर कोतवाली के सुल्तानपुर गांव निवासी मोहित के साथ हुई थी। बीमारी के चलते उसके पति मोहित की बीते 7 अप्रैल को मौत हो गई है।
पीडि़त महिला कोयल लता ने बताया कि पति की मौत के बाद ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया और उसके दोनों मासूम बच्चों को जबरन अपने पास रख लिया। वह कई बार ससुरालियों के बच्चों की वापसी को लेकर गुहार लगा चुकी है, लेकिन ससुराल वालों ने बच्चे वापस करने से साफ इनकार कर दिया गया है। महिला ने बताया कि उसके सृष्टि 5 और आशीष 2 वर्ष के बच्चे हैं। ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके दोनों बच्चों को अपने पास रखा है। तमाम मिन्नतों के बाद भी बच्चे नहीं दिए जा रहे हैं। विधवा महिला ने एसडीएम से अपने बच्चों को वापस दिलाने की गुहार लगाई की है। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने लक्सर कोतवाली पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


पति की मौत के बाद महिला को घर से निकाला, बच्चे छीनें, महिला ने लगायी गुहार
