एक युवक ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की। जब विदेशी महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर पत्थर से हमला बोल दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ााना लक्ष्मणझूला पुलिस के अनुसार भूतनाथ मंदिर के पास से रूस निवासी एक महिला से एक युवक पहले बातचीत कर दोस्ती करने का प्रयास करने लगा। महिला पर्यटक के युवक को नजर अंदाज करने पर युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला पर्यटक के विरोध करने पर युवक ने उस पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया । आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर युवक जंगल की ओर भाग गया।
घटना की सूचना मिलने पर लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर झाडि़यों में छिपे युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ तहसील के तीतरो कस्बा निवासी अनुज बताया। थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लज्जा भंग करने और हत्या से प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


