हरिद्वार। यूपी के लखनऊ निवासी की एक महिला ने एक कथित तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है की तांत्रिक ने उसकी समस्या का समाधान करने के लिए उसे दिल्ली बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इलाके की रहने वाली एक महिला नेे हरिद्वार में ज्वालापुर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। महिला ने तहरीर मंें कहाकि पांच महीने पहले ज्वालापुर रामनगर में रहने वाले राज गुरुजी नाम के एक तांत्रिक से उसकी फोन पर बात हुई थी। इसके बाद से आरोपी तांत्रिक उससे लगातार बात करता रहा। आरोप है कि आरोपी तांत्रिक ने 14 मार्च को उसे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया और उसे अपने कमरे में ले गया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर वहां से भाग गया। पीडि़त महिला ज्वालापुर कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। महिला के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तांत्रिक पर लगाया महिला ने दुष्कर्म का आरोप, मुकद्मा दर्ज


