उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना पर एक वन्य जीव तस्कर को पुरोला थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपित के पास से लेपर्ड की दो खाल बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से वन्य जीव तस्करी की सूचना मिली। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने मुखबिरों को सक्रिय किया और अपने स्थानीय सूत्रों से मैनुवली डेवलप किया और लीसा भण्डार पुरोला को जाने वाले तिराहे के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से टीम को दो लेपर्ड की खाल बरामद हुई। जिनकी लम्बाई 06 फीट और 08 फीट बतायी गई है।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता बृजमोहन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गंगार तहसील मोरी थाना, जिला उत्तरकार्शी बताया। पुलिस ने वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बृजमोहन सिंह ने बताया कि एसटीएफ द्वारा इस मामले मेें गहनता से छानबीन कर रही है। यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।