हरिद्वार। पत्नी के दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमें में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी तथा उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो कि भगवानपुर पुलिस ने 2 मई को मृतक के भाई की तहरीर पर अपनी भाभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज किया था। पुलिस नें कार्यवाही करते हुए मृतक की पत्नी गुलशाना पत्नी इरफान निवासी ग्राम हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर व उसके कथित प्रेमी रहीश पुत्र तन्नू निवासी हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि प्रेम प्रसंग का पता चलने के कारण अक्सर उन दोनों के बीच विवाद बना रहता था। पुलिस ने दोनों का चालान कर न्यायालय में पेश किया।