हरिद्वार। धर्मनगरी में आज एक बड़ा खुलासा हुआ। यहां हर की पैड़ी के नजदीक सुभाष घाट से एक गैर हिन्दू को लंगर चलाते पकड़ा गया। जिसके बाद इसको पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हरकी पैड़ी से सटे सुभाष घाट पर लगाए गए लंगरे में तीर्थ पुरोहितों ने एक ऐसे शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जो अपनी असल पहचान छिपाकर रह रहा था। जो सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद गंभीर मामला है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से मिले उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान चुन्नू पुत्र मोहम्मद मुनीर निवासी 10/117, कंधेरी मऊनाथ भंजन, मऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
भाजपा नेता व श्री गंगा सभा के पदाधिकारी उज्ज्वल पंडि़त ने कहाकि पुलिस प्रशासन को हरकी पैड़ी व शहर क्षेत्र में फड़ आदि लगाकर सामान बेचने वालों का सत्यापन करना चाहिए। उन्होंने कहाकि धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।