हरिद्वार। रविवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में एक आढती के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के मुताबिक कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर में मदीना फ्रूट एजेंसी का केला पकान का गोदान है। केलों को पकाने के लिए थार्माकोल की सीटों का प्रयोग किया जाता है। बताते हैं कि जिस गोदाम में केलों को पकाया जाता है, उसी में गोदाम में कार्य करने वाले कर्मचारी खाना बना रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग पकड़ ली। खाना बना रहे कर्मचारियों ने सिलेंडर में आग लगते ही आनन-फानन में सिलेंडर को गोदाम से निकाल कर बाहर फेंक दिया।
जहां सिलेंडर फेंका गया वहां पहले से ही सब्जी, फल आदि रखने वाली प्लास्टिक की क्रेट पड़ी थी, जिस कारण से क्रेट ने आग पकड़ ली। क्रेटो ंके आग पकड़ने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके साथ ही वहां बनायी गई थर्माकोल की दीवार ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर ली।
तत्काल लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।