हरिद्वार। चोरी की बाईकों के साथ दो आरोपियों को सिविल लाइन कोतवाली रुड़की ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 01 वाहन चोर व 02 खरीददार शामिल है। जिसमें एक नाबालिग भी है। आरोपियों के पास से विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी 04 मोटर साईकिल व एक रेहड़ा लगी मोटर साईकिल बरामद हुई है।
सिविल लाइंस पुलिस ने बताया काफी समय से रूडकी व आस पास के क्षेत्रो से मोटर साईकिल चोरी घटनाओं की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिन पर अंकुश लगाये जाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना पर 5000 रुपए में मोटरसाइकिल बेच रहे संदिग्ध को कलियर रोड से दबोचा।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने रूडकी क्षेत्र से 04 व मंगलौर क्षेत्र से 01 मोटर साईकिल चोरी करने तथा 02 मोटर साईकिलों को 4500-4500 रूपये में दो व्यक्तियों को बेचकर शेष 02 मोटर साईकिलों को मेला पार्किंग में खडा किया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर खरीददारों को चोरी की मोटर साईकिल सहित दबोचा लिया व पार्किंग में खडी शेष 02 मोटर साईकिलों को भी बरामद किया।
आरोपियों के नाम संदीप उर्फ फौजी पुत्र श्री शंकर निवासी मेहवडकला कलियर जनपद हरिद्वार और नीटू पुत्र कुलवन्त निवासी सहदेवपुर पथऱी जनपद हरिद्वार बताया गया है। इसके साथ ही एक किशोर भी शामिल है।