हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों के बीच विवाद कम नहीं हो रहा है। शनिवार को भी संतों के बीच जमकर विवाद हुआ। एक पंगत के संतों ने दूसरे पक्ष के कोठारी महंत राघवेंद्र दास, कारोबारी महंत गोविंद दास, अखाड़े के मुंशी के कमरे और बैठक में ताला लगा दिया।
अखाड़े के पूर्व कोठारी महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि अखाड़े की पंरपरांओं से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। वर्तमान कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने अखाड़े को लेकर प्रयागराज व हरिद्वार की अदालत में केस विचाराधीन होने के बाद भी दूसरे पक्ष द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वयं कोर्ट गए। वहीं कोर्ट का अपमान कर रहे हैं।


