हरिद्वार। पुलिस ने वाहन चोरी में माहिर दो शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपित वाहनों के फर्जी कागजात तैयार करने और वाहनों के पाटर्स अलग करने में माहिर हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरजोली जट में कुछ व्यक्तियों द्वारा बाइक के इंजन नंबर, चेचिस नंबर बदल कर फर्जी तरीके से कागज तैयार कर बाइक को उपयोग में लाए जाने के संबंध में पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके छामा मारा और मौके से 02 आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पुलिस छापे के दौरान आरोपितों के पास से पुलिस ने खुली हुई बाइक व बाइक के फर्जी कागज बरामद किए। जबकि दो अन्य मौका पाकर फरार हो गए। पुसिल उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम संदीप पुत्र रामपाल निवासी हरजोली जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वार व सुमित पुत्र कालूराम निवासी कगवली कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताए। पुलिस को मौके पर बरामद बाइक पर अंकित इंजन व चेचिस नंबर का मिलान करने पर बाइक गुरुकुल नारसन निवासी व्यक्ति के नाम दर्ज है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।