हरिद्वार। जिले के धनौरी थाना क्षेत्र में आज शनिवार सुबह दो कांवड़ियों के गंगनहर में डूबने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने जल पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया, मगर दोनों कांवड़ियों का कुछ पता नहीं चल पाया।
पुलिस के अनुसार शनिवार की तड़के सुबह करीब छह बजे धनौरी में अचानक एक कांवड़िए ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के चक्कर में पीछे से दूसरा कांवड़िया भी कूद गया। लेकिन नहर में पानी का बहाव इतना तेज था कि उसके बहाव में दोनों ही कांवड़िए बहकर लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन दोपहर तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। धनौरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर का कहना है कि नगर में सर्च अभियान चलाकर कांवडियों की तलाश की रही है।


