हरिद्वार। गत 08 फरवरी को रुड़की क्षेत्र में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक व्यपारी के घर रेड डालकर उसे कार्यवाही का भय दिखाकर 20 लाख की रकम ठगने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिररूतार कर लिया है। जबकि चार आरोपित अभी भी फरार हैं। पुलिस जिनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगद, ठगी के पैसों से खरीदा गया 01 लाख कीमत का मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को रूड़की निवासी व्यापारी सुधीर कुमार जैन ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया था कि उसके घर फर्जी इनकम टेक्स अधिकारी बनकर कुछ अज्ञात आरोपितों ने छापे मारी की और 20 लाख रुपये ठग कर ले गए। पुलिस ने शिकायत पर मुकद्मा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल एवं आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक किए। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
चैकिंग के दौरान आज पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को नहर पटरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ मंे आरोपितों ने अपने नाम सलमान उर्फ समर पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम खुड्डा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व धीरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद थाना लोनी उ.प्र. बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। जबकि फरार चार अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।