हरिद्वार। पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के सीमली निवासी कुलदीप सिंह पुत्र कर्म सिंह ने 7 जुलाई को तहसील परिसर से अज्ञात चोर द्वारा बाइक संख्या यूके 17 डी 8493 के चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
बाइक चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने आज चोरी की बाइक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अजय कुमार पुत्र सुखपाल व गोविंद पुत्र सुदेश निवासीगण अकोढा कंला लक्सर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों को रेलवे स्टेशन लक्सर के पास से गिरफ्तार किया।