हरिद्वार। कांवड़ मेले से निपटते ही पुलिस ने रुड़की में ज्वैलर्स के बैग से तीन लाख की नगदी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराई गई रकम में से 2,26 हजार की नगदी बरामद करते हुए आरोपित युवक का चालान कर दिया है। जबकि नाबालिक को ज्वाइनल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक बीते 11 जुलाई की रात सिविल लाइन रुड़की निवासी रवि लूथरा अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान उसके बगल में रखे बैग जिसमें 3 लाख रुपए रखे थे,उसे अज्ञात द्वारा बड़ी सफाई से चुरा लिया। घटना के अगले दिन पीड़ित रवि लूथरा ने इसकी शिकायत कोतवाली मंगलौर में दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना के खुलासे मेे जुट गई।
पुलिस ने घटनस्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के बाद स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। चूंकि उन दिनों कांवड़ मेला अपने चरम पर था और अत्यधिक भीड़ होने के कारण घटना का खुलासा पुलिस के लिए चुनौतिपूर्ण था। बावजूद इसके एसएसपी अजय सिंह द्वारा एसएचओ मंगलौर को प्रकरण को गंभीरता से लेकर जल्द खुलासा करने के निर्देश देते हुए टीम गठित की।
गठित टीम ने सीआईयू रुड़की के साथ मिलकर सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों की छानबीन शुरू की। जिसके बाद आखिरकार 17 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर घटना मेे लिप्त एक नाबालिक सहित 02 अभियुक्तों को दबोचते हुए पुलिस ने घटना से पर्दा उठाया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की रकम में से 2,26 हजार नगद बरामद करने में सफलता हासिल की।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस कस्टडी में अभियुक्तों ने बताया कि वह कई दिनों से सुनार की रेकी कर रहे थे। कांवड़ मेले में अत्यधिक भीड़ होने व फोर्स के डयूटी मेे लगने का फायदा उठाकर गिरोह ने मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। चुराए गए रूपयों में से अभियुक्तों ने कुछ पैसे खर्च भी कर दिए। गिरफ्तार अभियुक्तों मेे नाबालिक के अलावा प्रकाश मिश्रा पुत्र नरेंद्र निवासी गायत्री एनक्लेव मंगलौर का नाम शामिल हैं।


