हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में कैश लूट मामले में फरार चल रहे दो ईनामी बदमाशों को एसटीएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को राहुल कुमार निवासी धनौरी थाना पिरान कलियर ने थाना सिड़कुल पर तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों द्वारा बाइक गिराकर डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने 19 फरवरी को घटना में शामिल आरोपी शिवकुमार व गुलाम साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस ने लूट कांड में प्रकाश में आये अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी, किन्तु पुलिस को काई सफलता नहीं मिली। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने चारों फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित कर दिया।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास में एसटीएफ व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने ईनामी अरुण उर्फ राजा को लक्सर बाजार से तथा ईनामी अंकित को उसके गांव रजापुर कलालहटी फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों की निशादेही पर 25-25 रुपए की नगदी बरामद की गई है। आरोपितों के नाम अंकित पुत्र यशपाल निवासी रजापुर कलालहटी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश व राजा अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह निवासी मकान नंबर 56 ग्राम फतेहपुर जुनार कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। आरोपित राजा अरुण पर पूर्व में दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।