आरोपितों के कब्जे से स्कोर्पियों वाहन व तेल चोरी करने के उपकरण बरामद
हरिद्वार। पुलिस ने वाहनों से तेल व बैटरी चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक वाहन व चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के पास सफेद रंग के स्कोर्पियों वाहन से तेल, बैटरी चोरी गैंग के 02 सदस्यों को चोरी की योजना बनाते हुए चोरी के उपकरणों के साथ गिररूतार किया। आरोपित किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपितों के नाम मुज्जमिल पुत्र अफलातून, अफजल पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. बताए गए। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ यूपी के खुर्जा व मुजफ्फरनगर में आपराधिक मुकद्में दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपितों के पास से एक स्कोर्पियो कार व चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।