पुलिस ने सुलझायी कैब ड्राईवर की हत्या की गुत्थी, ट्रक चालक व क्लीनर गिरफ्तार

लूट की योजना में अड़चन पर की हत्या, लूट का सामान बरामद


हरिद्वार। जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढ़ौरा में 21 जुलाई को गन्ने के खेत में मिले कैब ड्राईवर के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए हत्या के दो आरोपितों पेशे से ट्रक चालक व क्लीनर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया है। लूट की योजना में अड़चन बनने के कारण आरोपितों ने हत्याकांड़ को अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक

कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 21 जुलाई की तड़के 3 बजे लंढौरा क्षेत्र के थिथौला में सड़क किनारे गन्ने के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान चन्द्रपाल के रूप में हुई।


मौके पर पहुंचे परिजनों ने दो व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले के खुलासे के लिए कइ टीमों का गठन किया। जांच में मिले विभिन्न सुराग का पीछा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को देवबंद रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरांेपितों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किए।

ये थी हत्या की वजह

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पेशे से ट्रक चालक सौरभ हाईस्कूल पास है व क्लीनर सन्नी पांचवीं तक पढ़ा है। इन्होंने लूट के उद्देश्य से मेरठ से हरिद्वार के लिए ओला कैब बुक करायी। इस सफर के दौरान लंढौरा क्षेत्र में सुनसान स्थान देखकर आरोपियों ने गाड़ी लूटने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी चालक मृतक चंद्रपाल के विरोध करने पर एक ने चन्द्रपाल को पकड़ लिया और दूसरे ने गोली मार दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतक के पास रखे 2400 निकाल लिये और कार ले जाकर कस्बा मंगलौर में पेट्रोल पंप में खड़ी कर दी। ताकि मामला शांत होने पर गाड़ी को चुपके से अपने साथ ले जाएं।


पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते सौरभ पुत्र निवासी ग्राम आमराडा भौजपुर मेरठ व सन्नी निवासी हस्तिनापुर मखदूमपुर मेरठ, यूपी बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी हुई गाडी की चाबी, कागजात व 500 रुपये, एक तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *