मारपीट कर युवक को फेंका था फ्लाई ओवर से नीचे, पिल्ला गैंग के दो गिरफ्तार

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उठाया कदम

हरिद्वार। युवक के साथ मारपीट कर फ्लाइओवर से नीचे फेंक के आरोपी पिल्ला गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने ये खौफनाक कदम उठाया था।

जानकारी के मुताबिक इस संबंध में पीड़ित की मां रानी चौहान पत्नी शमशेर सिंह चौहान निवासी अजमपुर जमनीमान थाना शंरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल शारदा नगर आर्यनगर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार ने तहरीर देकर बेटे के साथ मारपीट कर फ्लाइओवर से नीचे फेंक कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में आरोपी सत्यम जाट निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर व नोमान निवासी कस्साबान ज्वालापुर हरिद्वार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर मुखबिर तन्त्र सक्रिय कर आरोपियों को ओम पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हैं।

नाम पता अभियुक्तगण
1-अभि0सत्यम सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी मांगे राम की पुलिया मकान न० 326 जगजीत पुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष

2- अभि0नोमान कुरैशी पुत्र निजाम कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्साबान थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *