हरिद्वार। लाखों रुपये के सामान से भरे ट्रक को चोरी कर लिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित को चोरी किए ट्रके साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पनियाला चंदापुर निवासी ट्रक मालिक नावेद ने अपने ड्राइवर इरफान के विरुद्ध लाखों रुपये की कीमत के माल से भरा ट्रक चोरी करने के संबंध में थाना भगवानपुर में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपित की धरपकड़ के लिए कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपित इरफान पुत्र मन्नान निवासी ग्राम नन्हेडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चोरी के ट्रक व माल के साथ भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।