विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर के अकोढ़ा खुर्द गांव के पास सोमवार को एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय योगेश शर्मा, निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बताया जा रहा है कि योगेश शर्मा लक्सर में आज़ाद समोसे वाले की दुकान पर काम करते थे और सोमवार को ट्रेन से अपने घर कोटद्वार लौट रहे थे। अकोढ़ा खुर्द गांव के पास अचानक ट्रेन से गिरने पर उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।