स्क्रैप के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी दबोचे

घटना में प्रयुक्त कार व 4 लाख नगदी बरामद
हरिद्वार।
स्क्रैप के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चार लाख रुपये व एक कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस को 30 दिसम्बर को बीएचईएल अस्पताल कैन्टीन के पास कार सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा दिल्ली के स्क्रैप व्यापारी से पैसे लेकर भाग जाने की सूचना मिली।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जांनकारी में सामने आया की दिल्ली निवासी स्क्रैप व्यापारी मौ. समर से उनके परिचित गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला व सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा स्क्रैप खरीदने के नाम पर 05 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस घटना के सम्बन्ध में पीडि़त गजेन्द्र शर्मा व सन्दीप कुमार के विरूद्ध पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।


पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया व आसपास के सीसीटीवी कैमरे ख्ंागाले। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घटना में शामिल 04 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त कार व 4 लाख नगदी बरामद की।


पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सलमान उम्र 30 वर्ष पुत्र नासिर अहमद निवासी मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर, गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला उम्र 38 वर्ष पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी म.नं. 309/जी रेलवे कालोनी थाना विजयनगर गाजियाबाद उ.प्र., सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा उम्र 40 वर्ष पुत्र इन्दर सिंह निवासी तपोवन नगर पाण्डेवाला थाना ज्वालापुर व अमन सैनी उर्फ जोनी उम्र 29 वर्ष पुत्र रमेश चंद निवासी निकट देवता मन्दिर मौहल्ला चाकलान ज्वालापुर हरिद्वार बताए है। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *