आरोपितों के खिलाफ बिजनौर के कई थानों में हत्या, गैंगस्टर, लूट व चोरी के कई मुकदमे हैं दर्ज
हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, चोरी आदि के दर्जनों मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त को श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित दून स्टार पब्लिक स्कूल में स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा सामान चोरी कर लिया गया था। जिसके संबंध में प्रधानाचार्य देवी दत्त जोशी ने तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज काराया था।
चोरी के खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने श्यामपुर व थाना क्षेत्र से सटे बिजनौर (उ.प्र.) के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से तलाशी। जिसके बाद मिले अहम साक्ष्यों की मदद से घटना में सम्मिलित तीन चोरों को चोरी के माल सहित तथा चोरों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला की तीनों आरोपित बिजनौर के कई थानों से हत्या, लूट, चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं तथा पिछले माह कोतवाली लक्सर से भी चोरी के मामले में जेल गए थे। आरोपित हुकम सिंह थाना नगीना का गैंगस्टर तथा हिस्ट्री सीटर भी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बैटरिया, इनवर्टर, स्टेपनी, टायर, ड्रिल मशीन, एलईडी व वाहन छोटा हाथी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मनोज राठौर पुत्र अशोक राठौड़ निवासी हरवंश वाला थाना बाडापुर जिला बिजनौर, हुकुम सिंह पुत्र रामस्वरूप सैनी निवासी नंदपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व अब्दुल कादिर पुत्र अली हुसैन निवासी कस्बा बढ़ापुर थाना बडापुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


