हरिद्वार। यूकेपीएससी की सहायक व अवर अभियंता भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने जिन आरोपियांे को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक पर 50 हजार का ईनाम घोषित है। एई और जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 50 हजार का ईनामी आरोपी अनुराग पांडे है, जो उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजय चतुर्वेदी का रिश्तेदार है।
बता दें कि सुजीव चतुर्वेदी फिलहाल पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में जेल में बंद है। एसआईटी को अनुराग पांडे के खाते में करीब 13 लाख 41 हजार रुपये की रकम मिली है, जिसे एसआईटी ने फ्रिज करा दिया है। अनुराग पांडे हरिद्वार के मंगलौर में किराए के कमरे में अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराता था। इसकी एवज में उसने अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल की थी।
जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज जेई और एई पेपर लीक मामले में तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 50हजार का ईनामी अनुराग पांडे यूपी के बलिया का रहने वाला है। जबकि दो अन्य आरोपित विशु व अवनीश के पास से तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं। इन आरोपितों के पास से छात्रों के कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन्होंने ऊदलहेड़ी लक्सर क्षेत्र में परीक्षार्थियों को एक मकान में प्रश्नपत्र पढ़वाया था, जिसके आधार पर इनकी गिरफ्तार हुई। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।