पुलिस ने दबोचे तीन शातिर बाईक चोर, चोरी की छह बाईक बरामद

हरिद्वार। पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की छह बाईकें बरामद की हैं। बरामद बाईकें आरोपितों ने विभिन्न थानों क्षेत्रों से चोरी की थीं।


जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल को झबरेड़ा थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम भलस्वागाज झबरेडा, हरिद्वार ने घर के अंदर से अज्ञात चोर द्वारा बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। वहीं गत माह भी बचन सिंह पुत्र रायला निवासी ग्राम हथियाथल तांसीपुर मंगलौर जिला हरिद्वार में पीठ बाजार इकबालपुर झबरेडा से अपनी बाईक चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। बढ़ती बाईक चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान बाईक चोरी की घटनाओं में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई।


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुंजा बहादरपुर रोड पर चैकिंग के दौरान बाईक सवार 03 आरोपितों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से थाना झबरेडा से चोरी की गई 02 बाईक व थाना भगवानपुर से चोरी की गई 01 बाईक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने रामनगर कोर्ट रूडकी व बावन दर्रा धनौरी व खानपुर चौक भगवानपुर से चोरी की गई तीन अन्य बाईकें भी बरामद कीं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते अनूप पुत्र विनोद, सौरभ पुत्र अतर सिंह निवासीगण ग्राम महेशरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व कौशिक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम तेज्जूपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताए। आरोपित अनूप के खिलाफ विभिन्न थानो ंमें 8 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *