हरिद्वार। एनटीएफ, एसटीएफ उत्तराखण्ड व रूडकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध कारवाई करते हुए दो आरोपियों और एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल व 317 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई।
उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा एएनटीएफध् एसटीएफ उत्तराखण्ड व जनपद के प्रभारियों को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने जनपद मंे सभी थाना प्रभारियांे को निर्देशित किया गया।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए एटीएफ व रूडकी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे कार्यवाही के तहत रूडकी क्षेत्र मे बरेली उत्तर प्रदेश से काफी मात्रा में अवैध स्मैक की डील होने की सूचना प्राप्त हुयी। इसी क्रम में एएनटीएफ, एसटीएफ व कोतवाली रूडकी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये रूडकी बस अड्डे से आगे 02 आरोपितों व 01 पैडलर को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से रूडकी क्षेत्र मंे विभिन्न स्थानों पर स्मैक को भेजा जाना था। एसटीएफ व कोतवाली रूडकी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया। आरोपितों के नाम पते रहीश अहमद उम्र 51 वर्ष निवासी बडियां तिलियापुर थाना सीबी गंज बरेली उत्तर प्रदेश (पैडलर), एजाज उर्फ आजाद उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लादपुर खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार व शहजाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लादपुर खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार बताए। जबकि यासीन उर्फ छोटा निवासी रूकमपुर बरेली उ.प्र. जो कि मुख्य स्पलायर है उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।