हरिद्वार। भारी मात्रा में गौमांस के साथ रानीपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से गौमांस काटने के उपकरण भी बरामद किए गए। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली रानीपुर पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में अशरफ नामक व्यक्ति के घर पर गोकशी की जा रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से एक महिला सहित तीन को गौकशी करते गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 180 किलो गौमांस पुलिस ने जब्त किया। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सभी का चालान कर दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अशरफ कुरेशी पुत्र अकबर (33वर्ष), फिरोज कुरेशी पुत्र अकबर (19वर्ष) व मुमताज पत्नी अशरफ (30वर्ष) समस्त निवासी दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार है। जिनके पास से दो लोहे की छुरियां, दो कुल्हाडी,एक लकड़ी का गुटका व एक इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद किया गया।