हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में दो दिन पूर्व देर रात्रि एक कार में एक संत व एक साध्वी रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ गए। सेटिंग-गेटिंग व पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिए जाने की चर्चा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व देर रात्रि एक एक संत व एक साध्वी चलती कार में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए। सूत्रों के मुताबिक दोनों से पूछताछ व सेंटिंग-गेटिंग के बाद छोड़ दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक संत गरीबदासीय सम्प्रदाय का व साध्वी कथा वाचक है। वैसे संत का आश्रम हरियाणा में भी होना बताया गया है। वहीं साध्वी यूपी की रहने वाली बतायी गई है। फिलहाल दोनों के पकड़े जाने का मामला शहर में चर्चा को विषय बना हुआ है। बताते हैं कि दोनों ने भूपतवाला क्षेत्र में अपना डेरा डाला हुआ था।


