हरिद्वार। विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने संस्था के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से द केरला स्टोरी फिल्म को उत्तराखंड में तत्काल प्रभाव से टैक्स फ्री किए जाने की मांग की। प्रजापति ने यह अपील करते हुए कहा कि इस तरीके की फिल्म समाज में जागरूकता ला सकती है। ऐसी ही फिल्मों की वजह से भारत के अंदर क्राइम कम ही नहीं खत्म हो सकते हैं।
देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि यदि कोई हिंदू परिवार की बालिक लड़कियां यह फिल्म देखना चाहती हैं तो उस मूवी की टिकट का खर्चा विश्व हिंदू संस्था द्वारा किया जाएगा। उन्होंने समस्त सनातन समाज से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने परिवार के साथ बालिक बच्चों को ले जाकर यह मूवी जरुर देखें और भारत में चल रहे आतंकवाद, जिहाद, लैंड जिहाद और लव जिहाद को समझने का प्रयास करें और अपने सनातनी होने पर गर्व करें।


