हरिद्वार। प्रयागराज कुंभ सम्पन्न कर काशी पहुंची श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की जमात ने वापस लौटकर आज छावनी में प्रवेश किया। इस अवसर पर जमात के संतों का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ सभी संतों ने छावनी प्रवेश किया।
विदित हो कि प्रयागराज कुंभ मेला आरम्भ होने से पूर्व अखाड़े की जमात ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रयागराज के लिए कूच किया था। कुंभ मेला समाप्ति की पश्चात अखाड़े के सभी संत काशी पहुंचे और भगवान विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके पश्चात अखाड़े के संतों ने पांच दिनों तक चलने वाली काशी की पंचकोसी परिक्रमा की। बीते रोज देर रात जमात के संत व अन्य श्री महंत श्री दक्षेश्वर महादेव परिसर में पहुचे। आज प्रातः सभी ने भगवान श्री दक्षेश्वर महादेव मा पूजन-अर्चन, अभिषेक का लोक कल्याण की कामना की।

इसके पश्चात संतों के काफिले ने संन्यास मार्ग स्थित छावनी की ओर कूच किया। ढोल नगाढों के साथ सभी संत छावनी पहुचे। मार्ग में संतों का जगह-जगह पुष्पवर्षा का नगरवासियों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज, श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज, श्रीमंहत रमेश गिरि, श्री महंत प्रेमपुरी, श्रीमहंत बंशीपुर, श्री महंत विश्वनाथ गिरि, महंत सुभाष पुरी, दिगम्बर ,रवि गिरि, दिगम्बर सूर्य मोहन गिरि, दिगम्बर ग्यान भारती, दिगम्बर कृष्णपुरी महाराज समेत काफी संख्या में सत-महंत मौजूद रहे।