*आरोपियों में एक यूपी का हिस्ट्रीशीटर।
हरिद्वार। बीते कल जूना अखाड़ा के कोठारी पर बेसबॉल के बैट से हमला करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना मेे प्रयुक्त बैट भी बरामद कर लिए। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को जूना अखाड़े के कोठारी महाकाल गिरी पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला किया था जिसके सम्बन्ध मेे अखाड़े की ओर से कोतवाली मेे अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर भेजी गई। बुधवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों चरथावल जिला मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक पुत्र कालू निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व राहुल पुत्र सौ सिंह निवासी उपरोक्त बताया। घटना के बारे में आरोपियों ने बताया कि वह 26 जून को अपने परिवार सहित जूना अखाड़ा में रुके थे। जहा शराब पीने के कारण जूना अखाड़ा भवन प्रबंधक ने उनको रात में ही आश्रम खाली करने को कहा। जिस कारण गुस्से में आकर उन्होंने बाबा पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेसबॉल के डंडे बरामद कर लिए। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा था।
आरोपी हिस्ट्रीशीटर निकला
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों मेे से एक दीपक निवासी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर एक नामी हिस्ट्रीशीटर है,जिसके ऊपर पूर्व मेे लूटपाट, गैंगस्टर सहित 7 मुकदमे दर्ज है।