विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के खानपुर ब्रह्मपुर गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना 31 मार्च की सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है, जब पीडि़ता सलमा अपने घर में ईद की तैयारियों में जुटी थी।
पीडि़ता के अनुसार, गांव के ही मुनीश, अमजद, सुहैल, अनवर, युसूफ, रिजवान, आसिफ, दिलशाद, सोनू, वाजिद, महबूब समेत कई लोगों ने एक राय होकर उनके घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियारों और बंदूकों के साथ घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में पीडि़ता गंभीर रूप से घायल हो गई।
शोर सुनकर जब गर्भवती महिला मनतशा और फिरोज बीच-बचाव करने आईं, तो दबंगों ने उन्हें भी पीटा, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। हमलावरों ने घर की छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर और डंडों से हमला किया, जिससे पीडि़ता के ससुर, पति और देवर भी घायल हो गए।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए, जिससे हमलावर भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि यदि परिवार ने गांव नहीं छोड़ा, तो उन्हें जिंदा दफना देंगे।
पीडि़ता सलमा ने कोतवाली लक्सर पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और पीडि़त परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
भीक्कमपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया पीडि़ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुनीश, अमजद, सुहैल, अनवर, युसूफ, रिजवान, आसिफ, दिलशाद, सोनू, वाजिद, महबूब आदि के विरुद्ध मारपीट करने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा और मामले की जांच की जा रही है।