हरिद्वार। माया देवी पार्किंग के पास पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपितों के पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हरिद्वार पुलिस को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित माया देवी पार्किंग में बदमाशों के होने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने पर एक बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें पुलिस के जवान व आम लोग फायर में बाल बाल बचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार बदमाशों में से तीन को सेवा सदन स्कूल की गली से पकड़ लिया, जबकि एक मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए तीनों आरोपितों की तलाशी लेने के बाद दो के पास से अवैध असलेह बरामद हुए। आरोपित जतिन उर्फ सुजल पुत्र संजय चौहान निवासी पत्तों वाली गली विष्णु घाट हरिद्वार से 32 बोर की पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस तथा दूसरे आरोपित भानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी रामलीला ग्राउंड भोगपुर लक्सर के पास से एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा बरामद हुआ है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि फरार आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई है।


