हरिद्वार। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बीते रोज दिए गए बयान की निंदा की है। उन्होंने इस बयान के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है।
स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहाकि हिन्दू सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करने वाला धर्म है। ऐसे में हिन्दू हिंसक कैसे हो सकता है। उन्होंने कहाकि राहुल गांधी का यह बयान हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। इसलिए राहुल गांधी को देश के करोड़ों हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने क्या कहा देखें वीडियो।


