खानपुर विधायक उमेश शर्मा की पत्नी बसपा से निष्कासित

हरिद्वारl बहुजन समाज पार्टी की ओर से खानपुर विधायक उमेश शर्मा की पत्नी सोनिया शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी की ओर से उनके निष्कासन का पत्र जारी किया गया है।

उमेश शर्मा हरिद्वार के खानपुर विधानसभा क्षेत्र निर्वाचित निर्दलीय विधायक हैं। लेकिन विधायक की पत्नी ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी। बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें प्रदेश महासचिव और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था। माना जा रहा था कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी से प्रत्याशी भी होंगी।

बसपा जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है। बसपा जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सोनिया शर्मा की ओर से पार्टी में अनुशासनहीनता बरती जाने के साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी वह संलिप्त पाई जा रही थीं।यह रिपोर्ट मिलने पर विभिन्न सूत्रों से छानबीन कराने पर इसकी पुष्टि हुई थी। उन्होंने कहा है कि इनको पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। जिससे उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

वहीं लक्सर से बसपा के विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सोनिया शर्मा को पाटी में लेते हुए मुझसे नहीं पूछा गया और ना ही निकालते हुए मुझसे कोई राय मांगी गई। उनसे से मेरी आज तक कोई मुलाकात भी नहीं हुई और ना ही मैं उनके किसी कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। पार्टी में गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है पूरी बसपा एक है। हमारा पहले पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष के क्रियाकलापों को लेकर विवाद रहा है। क्योंकि पंचायत चुनाव में उनके क्रियाकलापों से पार्टी को नुकसान हुआ। हम बसपा के सिपाही है और आखिरी दम तक रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *