विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर स्थित गन्ना विकास सहकारी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए शनिवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई। इस चुनाव में अनुराग चौधरी को निर्विरोध समिति का अध्यक्ष और सर्वेश देवी को उपाध्यक्ष चुना गया।
चुनाव के दौरान दो नामांकन सभापति (अध्यक्ष) पद के लिए अनुराग चौधरी और अखिल चौधरी के नामांकन दाखिल हुए थे। लेकिन नाम वापसी की तय समय सीमा से पहले अखिल चौधरी ने अपना नाम वापस ले लिया और अनुराग चौधरी के समर्थन में उतर आए। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी पुष्कर सिंह पोखरियाल ने अनुराग चौधरी को निर्विरोध विजेता घोषित कर अध्यक्ष पद की बागडोर सौंपी। वहीं, उपसभापति पद के लिए केवल सर्वेश देवी ने नामांकन दाखिल किया, जिसके चलते वह भी निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुईं।

निर्वाचन अधिकारी पुष्कर सिंह पोखरियाल ने दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि समिति का चुनाव सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ है।
7 डायरेक्टर निर्विरोध, 4 सीटों पर हुआ था मतदान
समिति के 11 सर्किलों में से 7 पर गन्ना डायरेक्टर्स पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे, जबकि शेष 4 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ था। परिणामों की घोषणा के बाद शनिवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया गया।
पूर्व विधायक संजय गुप्ता की अहम भूमिका
अनुराग चौधरी की जीत में लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने अनुराग चौधरी को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि यह किसानों के विश्वास की जीत है। उन्होंने भरोसा जताया कि अनुराग चौधरी एक युवा नेतृत्व के रूप में किसानों की समस्याओं को पूरी ईमानदारी से हल करेंगे।
जोश में दिखे समर्थक, हुआ जोरदार स्वागत
चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर और मिठाइयां खिलाकर अनुराग चौधरी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता, अतुल गुप्ता, यशवीर सैनी, राहुल सैनी, विजेंद्र सैनी, राजेंद्र चौधरी, नीतू कुमार, सचिन मित्तल, पवन सैनी, स्वतंत्र कुमार, जयपाल सिंह, एडवोकेट आशीष राव, अफजल, सुनील, पप्पू, जगबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।