हरिद्वार। डाम कोठी के निकट ओमपुल पर गंगा में डूबे गाजियाबाद के छात्र का शव गुरुवार को बिशनपुर कुंडी पथरी क्षेत्र से गंगा में मिला। पथरी पुलिस ने शव को गंगा से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताते चलें कि घटना 18 फरवरी को डामकोठी के पास ओमपुल पर गाजियाबाद यूपी से पांच दोस्त यहां पहुंचे थे। सभी ओमपुल गंगा घाट पर नहा रहे थे। इसी दौरान आयुष पटवाल उम्र 17 वर्ष पुत्र अनूप सिंह पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद यूपी ने पुल से छलांग लगाई थी। उसके दोस्त मोबाइल से उसकी वीडियो बना रहे थे, लेकिन कुछ दूर तक तैरने के बाद वह डूब गया था। उसके डूबने का घटनाक्रम मोबाइल फोन में कैद हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जल पुलिस की मदद से उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। छात्र का शव गुरुवार को विशनपुर कुंडी से बरामद हुआ। परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आयुष देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था।